एक्टर आमिर अली चर्चा में हैं. कारण है उनकी नई वेब सीरीज लुटेरे. इसमें आमिर अली ग्रे शेड में नजर आएंगे. इस मौके पर आमिर अली ने आज तक डॉट इन के साथ परदे पर बोल्ड सीन को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि बोल्ड सीन करते समय उनका क्या हाल था?