अविनाश तिवारी, जो अपने दमदार अभिनय और रोमांटिक किरदारों के लिए जाने जाते हैं, हाल ही में साहित्या आजतक में एक फैन के दिलचस्प सवाल से घिर गए। जब उनसे पूछा गया कि असल जिंदगी में वो लैलाको चुनेंगे या बुलबुल, अविनाश ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया।