धूप में साइकिलिंग करने से भी हो सकता है वेट लॉस...ये बात बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सामने आई है... हुआ यूं कि ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की...और उसका कैप्शन लिखा, ‘जब आपको तेजी से पतला होने की जरूरत होती है, तो विटामिन डी (धूप) से बेहतर कुछ भी काम नहीं करता है’