ऋतिक रोशन और सुजैन ने साल 2014 में तलाक लिया था. जिसके बाद ऋतिक इन दिनों सबा आजाद के साथ रिश्ते में हैं. अब तलाक को लेकर पहली बार सुजैन के भाई जायद ने चुप्पी तोड़ी है. जायद ने कहा है कि तलाक होने के पीछे मुख्य वजह डिस्ट्रैक्शन है. जायद ने और क्या कहा, देखें इस वीडियो में.