'भूल भुलैया 2' से कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बिना गॉड फादर के भी वो अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बना सकते हैं. फिल्म की सक्सेस के बाद ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि दर्शकों के बीच फिल्म के क्रेज को देखते हुए कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस बढ़ाने का फैसला कर लिया है. फीस बढ़ाने की वायरल खबरों पर अब खुद कार्तिक आर्यन ने रिएक्ट करके सच बताया है.