बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार की बेटी टिशा कुमार का 20 साल की उम्र में निधन हो गया है. टी-सीरीज के सीईओ भूषण कुमार की कजिन, टिशा ने 18 जुलाई को आखिरी सांस ली, वो पिछले कुछ सालों से कैंसर से लड़ रही थीं. जानकारी के मुताबिक टिशा के कैंसर का ट्रीटमेंट जर्मनी में चल रहा था, टिशा दो महीने बाद अपना 21वां जन्मदिन मनाने वाली थीं.