एक्टर साहिल खान मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में उन्हें मुंबई पुलिस एसआईटी ने हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि साहिल खान 'लायन बुक ऐप' नाम के एक सट्टेबाजी ऐप से जुड़े हुए थे, जो महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का भी हिस्सा है. इससे पहले एक्टर ने जमानत के लिये कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी.