बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के घर में काम करने वाले दो कर्मचारियों ने बांग्लादेशी व्यक्ति शरीफुल इस्लाम की पहचान उस शख्स के तौर पर की है, जिसने पिछले महीने अभिनेता के घर में घुसकर उन पर हमला किया था. यह जानकारी खुद एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को दी. दरअसल, 30 वर्षीय शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ विजय दास को पिछले महीने अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.