सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल की सुबह फायरिंग हुई थी. पुलिस ने इस मामले में 2 शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही बॉलीवुड स्टार की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. अब इस मामले को लेकर एक्टर के पिता सलीम खान ने आजतक से बात की है. सलीम खान ने कहा कि 'इसमें बात करने वाला क्या है ये जाहिल लोग जो कहते हैं मार देंगे. 'हमें एक्स्ट्रा पुलिस प्रोटेक्शन दे दिया गया है, हमें और हमारे दोस्तों को प्रोटेक्शन का आश्वासन दिया है'.