14 अप्रैल की सुबह सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर अज्ञात हमलावरों ने पांच राउंड फायरिंग की थी. पुलिस ने इस मामले में विक्की गुप्ता और सागर पाल नाम के दो लड़कों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया था. अब इससे जुड़ा एक बड़ा अपडेट भी सामने आया है. पुलिस के मुताबिक विक्की और सागर ने सलमान के घर पर फायरिंग करने से पहले बिहार के चंपारण में हथियार चलाने की प्रैक्टिस की थी.