एक्टर श्वेताभ सिंह चर्चा में हैं. कारण है उनकी एक नई फिल्म. इसका नाम है मिर्ग. इस फिल्म को तरुण शर्मा ने बनाया है. फिल्म में अहम किरदार में अनूप सोनी, लीजेंड सतीश कौशिक और वेटरन एक्टर राज बब्बर हैं. 9 फरवरी को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.