2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनका फ्लैट करीबन 4 साल तक खाली रहा था. कुछ समय पहले अदा शर्मा एक्टर के अपार्टमेंट में शिफ्ट हुई हैं. वो किराए पर रहती हैं. ऐसे में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस से सवाल पूछा गया- क्या उन्होंने घर में कभी सुशांत की मौजूदगी को फील किया है. जवाब में अदा ने कहा- फील हुई है, लेकिन लोग अक्सर मुझसे डर या डरावनी चीजों के बारे में पूछते हैं.