एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल की तीन महीने पहले ही बिजनेसमैन अपूर्वा पडगांवकर से शादी हुई थी. 27 मई को उनके इंस्टाग्राम से शादी की तस्वीरें गायब दिखीं, तो लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि इनका तलाक हो रहा है.