आजकल शोबिज के गलियारों में एक्टर्स के टीम और एनटूराज पर होने वाले खर्च से फिल्म के बजट पर पड़ने वाले असर की खूब चर्चा है. इस पर हर एक्टर से लेकर प्रोड्यूसर खुलकर बातें कर रहे हैं. वहीं जब करीना की 10 से 15 करोड़ की फीस को लेकर चर्चा हुई तो एक्ट्रेस ने इसे नकारा नहीं बल्कि बल्कि ब्लश करते हुए बताया कि ऐसा अक्सर नहीं होता है, कई बार वो बहुत कम फीस भी लेती हैं.