मल्लिका शेरावत ने हाल ही में बताया कि वो सिंगल हैं, और शादी से उन्हें कोई परहेज नहीं है, लेकिन कोई सही इंसान मिलना जरूरी है. मल्लिका ने बताया कि उनका ब्रेकअप हो चुका है, कुछ वक्त पहले वो फ्रांस के रहने वाले सिरिल ऑक्सेनफैंस को डेट कर रही थीं. लेकिन अब दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं. इसी के साथ मल्लिका ने शादी और डेटिंग पर बात की और कहा कि आज की डेट और उम्र में सही इंसान का मिलना मुश्किल भी बहुत है.