रणबीर और आलिया की शादी से सबसे ज़्यादा खुश नीतू कपूर थीं और अब जब नीतू कपूर दादी बनने वाली हैं तो जरा सोच लीजिए वो कितनी ज्यादा खुश होंगी. नीतू कपूर से जब पैपराज़ी ने पूछा की वो दादी बनने वाली हैं तो उन्हें कैसा लग रहा है? इसपर नीतू कपूर ने अपनी खुशी ज़ाहिर की और पैपराज़ा के बधाई देने पर उनका शुक्रिया अदा किया.