पूनम के साथ ये कैम्पेन करने वाली कंपनी ने सोशल मीडिया पर कहा कि उनके इस एक्शन के पीछे केवल 'एक ही मिशन था- सर्विकल कैंसर के प्रति जागरुकता बढ़ाना.' नोट में कंपनी ने कहा कि हाल ही में वित्त मंत्री ने भी सर्विकल कैंसर की बात की थी लेकिन तब भी लोगों ने इसमें दिलचस्पी नहीं ली, मगर अब ले रहे.