तनीषा मुखर्जी भले भी 46 साल की उम्र में भी सिंगल हो लेकिन वो मां बनने की ख्वाहिश रखती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में तनीषा ने कहा- मैं पहले कंसीव नहीं करना चाहती थी. साथ ही ये भी नहीं चाहती थी कि भविष्य में कभी मां बनने का मन हुआ तो इसकी संभावना ही ना रहे. इसलिए सबसे सही फैसला था अपने एग्स फ्रीज करवा लूं. शुरू में डॉक्टर ने मुझे ये करवाने से मना किया था.