एक्ट्रेस त्वरिता नागर हाल ही में फुकरे 3 मूवी के गाने में नज़र आई हैं. त्वरिता मूवी में काफी फिट नज़र आ रही हैं. उनकी स्टाइलिंग और फिटनेस के लिए भी जाना जाता है. त्वरिता का कुछ समय पहले करीब 12 किलो वजन बढ़ गया था जो उन्होंने कुछ समय में ही कम कर लिया था.