एक्ट्रेस-व्लॉगर युविका चौधरी 41 की उम्र में मां बनने वाली हैं. उन्होंने आईवीएफ के जरिए कंसीव किया है. प्रेगनेंसी की खबर शेयर करते हुए युविका दर्द छलका उठा है. युविका ने बताया कि उन्होंने अपने पति के लिए करियर छोड़ दिया. अब लेकिन, जब पति प्रिंस नरूला ने पैसे कमा लिए हैं तो तो हमने आईवीएफ के जरिए पेरेंट्स बनने का फैसला किया.