बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने हिंदी और मराठी फिल्मों के लिए शानदार सेट्स डिजाइन किए थे. जिनमें 'हम दिल दे चुके सनम', 'मिशन कश्मीर', 'राजू चाचा', 'देवदास', 'जोधा अकबर', 'लगान' और 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्में शामिल हैं.