डांस रियलिटी शो झलक दिखाला जा को अपने 10वें सीजन का विनर मिल चुका है. शो की विजेता गुंजन सिन्हा बनी हैं. हंसी-मजाक के साथ फिनाले एपिसोड काफी इमोशनल भी रहा. शो के जज करण जौहर अपनी जर्नी देखकर आंसुओं को रोक नहीं पाए.