'बेबी जॉन' का नाकाम होना बॉलीवुड के लिए एक बड़ा मैसेज लेकर आया है. ये मैसेज जनता दे तो लॉकडाउन के बाद से ही रही है, मगर हिंदी फिल्ममेकर्स इसे ना मानने की जिद पर अड़े नजर आते हैं.