बॉलीवुड में गुजारिश, पद्मावत जैसी फिल्मों और हीरामंडी वेबसीरीज के लिए गीतकार ए.एम.तुराज़ ने कुछ यादगार गाने लिखे हैं. वो लगभग 12 सालों से फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के चहेते गीतकार हैं. इन दिनों वेबसीरीज हीरामंडी को लेकर चर्चा में हैं. आजतक डॉट इन ने गीतकार तुराज़ से खास बातचीत की. इस मौके पर उन्होंने बताया कि फिल्म के सेट पर क्यों नाराज हो जाते हैं फिल्ममेकर भंसाली?