खबर है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट को किराए पर चढ़ाया है. इसकी डिटेल्स अब सामने आ गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, किराए पर दिया गया अपार्टमेंट 3,245 स्क्वायर फुट का है. इसके लीस अग्रीमेंट के मुताबिक, 36 महीने का वक्त किराएदार इसमें बिताएगा. इसमें 21 लाख का सिक्योरिटी डिपोजिट लिया गया है.