विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर को लेकर भी बायकॉट ट्रेंड चल रहा है. विजय ने बायकॉट ट्रेंड और हेटर्स के बारे में बात की. बायकॉट गैंग को फटकारते हुए विजय ने कहा- तो करने दो बायकॉट, क्या करेंगे हम. हम तो पिक्चर बनाएंगे, जिन्हें पिक्चर देखनी है वो देखेंगे, जिन्हें नहीं देखनी वो टीवी पर या फोन पर देखेंगे.