यश कुमार नामक युवक का प्रेम संबंध एक लड़की के साथ चल रहा था. युवक अपनी प्रेमिका से फोन पर बात करते रहता था. इसके अलावा बीच-बीच में मुलाकात भी होती थी. लेकिन लड़की के घरवाले एक दिन जान गए तो उन्होंने मोबाइल फोन छुड़ा लिया.