अयान मुखर्जी ने 'ब्रह्मास्त्र' को जितनी डेडीकेशन और प्यार के साथ बनाया है, वो काबिल-ए-तारीफ है. कहते हैं न सच्चे दिल से की गई मेहनत रंग लाती है और अयान की मेहनत भी रंग लाई है. फिल्म दर्शकों के दिल जीतने में कामयाब हुई है. फिल्म की कमाई लगातार कई रिकॉर्ड्स ब्रेक कर रही है. अयान फिल्म की सक्सेस से काफी खुश हैं.