भारतीय नौसेना का नया जंगी जहाज INS Imphal. इससे ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया गया. यह उपलब्धि खास है. क्योंकि, पहली बार नौसेना में शामिल होने से पहले किसी युद्धपोत से मिसाइल दागी गई है. दरअसल, INS Imphal से दागी गई ब्रह्मोस दुनिया की सबसे तेज चलने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है.