ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा की पत्नी यानी ब्राजील की फर्स्ट लेडी जान्जा लूला डी सिल्वा ने शनिवार को G20 के एक कार्यक्रम में अरबपति एलॉन मस्क के खिलाफ अपशब्द कहे. जान्जा ने ये बातें तब कहीं जब वह सोशल मीडिया को नियंत्रित करने की जरूरत पर बात कर रही थीं, ताकि गलत जानकारी को रोका जा सके.