ये हीरा जितना मशहूर है, उतना ही विवादित भी. ये हीरा भारत से ही अंग्रेजों के पास गया. लेकिन इस हीरे पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान भी दावा करते हैं. ऐसे में जानना जरूरी है कि कोहिनूर हीरे का इतिहास क्या है? अंग्रेजों के पास ये हीरा कैसे गया? और क्या ये हीरा कभी भारत वापस आ सकता है?