दिल्ली में बुलडोजर का एक्शन लगातार जारी है. दिल्ली नगर निगम ने मंगलवार को मंगोलपुरी और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में करीब आधा दर्जन बंगलों में तोड़फोड़ की गई. इसके अलावा फुटपाथ भी साफ कराया गया. उधर, मंगोलपुरी में एमसीडी टीम और आप विधायक मुकेश अहलावत के बीच कहासुनी भी हुई. इसके बाद आप विधायक मुकेश अहलावत बुलडोजर के सामने लेट गए. हालांकि, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. SDMC टीम के साथ दिल्ली पुलिस और पैरा फोर्स के जवान भी शामिल रहे, ताकि कानून व्यवस्था को बनाए रखा जाए.