हाथरस जिले के थाना सिकंदराराऊ में जीटी रोड पर एक रोडवेज बस ने दो बाइकों को टक्कर मार दी. बस वाले की हरकत से गुस्साए एक बाइक सवार ने बस रोकने की कोशिश में बस पर चढ़कर ड्राइवर का दरवाजा खोलना चाहा. लेकिन बस चालक ने बस जरा भी नहीं रोकी बल्कि और तेजी से दौड़ा दी और पीड़ित एक किलोमीटर तक लटका रहा.