कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. गंगोपाध्याय एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी में शामिल होने की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 'मैं 7 मार्च को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहा हूं'. वहीं लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर पूछे जाने पर जस्टिस गंगोपाध्याय ने कहा, 'मैं जिस सीट से भी लड़ूंगा, इसकी जानकारी आप सभी को जरूर दूंगा'.