हापुड़ में अवैध ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ने सख्त अभियान चलाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर हुई इस कार्रवाई में 50 से ज्यादा ई-रिक्शा और ऑटो जब्त किए गए। जांच के दौरान कई वाहन बिना रजिस्ट्रेशन, फिटनेस और इंश्योरेंस के पाए गए, वहीं कुछ नाबालिग भी ई-रिक्शा चलाते मिले। यह अभियान 30 अप्रैल तक जारी रहेगा, जिसमें यातायात नियमों को लेकर जागरूकता भी फैलाई जाएगी।