यूपी के रामपुर में थी कार और नोएडा में कट गया चालान. वो भी हेलमेट ना पहनने का. दरअसल, रामपुर के रहने वाले कार मालिक का दावा है कि वो कभी अपनी कार लेकर नोएडा नहीं गए, लेकिन फिर भी उनकी कार का चालान वहां पर कट गया, जिसका मैसेज भी उनके मोबाइल फोन पर आया है.