ईडी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट पर छापा मारा. इस दौरान ईडी को 28.90 करोड़ रुपए कैश और 5 किलो सोना मिला. इतनी बड़ी रकम गिनने में ईडी अधिकारियों को 10 घंटे लगे, इसके लिए तीन नोट गिनने की मशीनें भी मंगाई गई थीं. चौंकाने वाली बात ये है कि अर्पिता ने ये पैसा फ्लैट के टॉयलेट में छिपा रखा था.