बिहार और झारखंड में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई और ED ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने जॉब के बदले जमीन मामले में पटना में RJD एमएलसी सुनील सिंह के यहां छापेमारी की है. इसके अलावा झारखंड के रांची में अवैध खनन और जबरन वसूली के मामले में छापेमारी हुई है. ये छापे प्रेम प्रकाश से जुड़े ठिकानों पर बताए जा रहे हैं.
The Central Bureau of Investigation (CBI) has raided RJD leaders, including Lalu Prasad Yadav's aide Sunil Singh, in connection with the land-for-jobs scam in Bihar that allegedly took place during the tenure of party supremo Lalu Prasad.