8 December, दिन बुधवार को देश साल के सबसे बड़े दुर्भाग्यपूर्ण घटना का गवाह बना. Tamil Nadu के Coonoor में सेना के Helicopter Crash में Chief of Defence Staff (CDS) Bipin Rawat की Death हो गई. इस अनमोल रत्न को गंवाना देश के लिए वो क्षति है जिसकी भरपाई नामुमकिन है. देश के इस जांबाज सिपाही की Death पर Anupam Kher, Anil Kapoor से लेकर Salman Khan समेत कई Bollywood Celebs ने उन्हें Tribute दिया. अनुपम खेर ने सीडीएस रावत के साथ अपनी फोटो शेयर करके लिखा कि उनसे हाथ मिलाकर दिल से जय हिन्द निकलता था! कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर जनरल बिपिन रावत की फोटो शेयर कर भावुक पोस्ट लिखा. देखें ये वीडियो.