चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत शुक्रवार को अपने अंतिम सफर पर निकले. रावत के पार्थिव शरीर को उनके आवास से बरार स्क्वायर श्मशान घाट लाया गया. यहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले देश की तीनों सेनाओं के प्रमुख जनरल बिपिन रावत के आवास पर गए. बता दें कि अलग-अलग देशों के रक्षा बलों ने भारत के पहले सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी. श्मशान घाट पर रावत के अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ जुटी रही. लोगों ने भारत माता की जय के भी नारे लगाए. देखें वीडियो