मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर 51 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं. गीता कपूर ने अब तक शादी नहीं रचाई है. अब एक्टर शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में गीता कपूर ने शादी पर बात की. गीता ने कहा- वो शादी के बारे में नहीं सोच रही हैं. हालांकि, लिवइन में रहने का प्लान कर सकती हैं.