नोएडा के सबसे चर्चित मामले श्रीकांत त्यागी केस में आरोपी के घर में तहखाना की बात सामने आने से हड़कंप मच गया है. सोसाइटी की मेंटेनेंस टीम ने रातों-रात रास्ता ईंटों की दीवार खड़ी कर इस रास्ते को बंद कर दिया है. Aajtak से एक्सक्लूसिव बात में महिला से बदसलूकी के आरोपी श्रीकांत त्यागी की बहन ने तहखाने का सच बताया है...