एक बड़े हादसे में चिमनी गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए हैं. घटनास्थल पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मलबे में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. प्रशासन की टीम पूरी तत्परता से बचाव कार्य में जुटी हुई है. यह घटना काफी गंभीर मानी जा रही है और स्थानीय अधिकारी लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं. मजदूरों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है और मेडिकल टीमें भी तैयार रखी गई हैं.