चीन ने ताइवान के समुद्री इलाकों के पास अपनी चहलकदमी बढ़ा दी है चीन ताइवान के चारों तरफ ज्वाइंट स्वार्ड 2024बी युद्धाभ्यास कर रहा है. इसके चलते वों ताइवान को चारों तरफ से घेर चुका हैं. ताइवान के उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम में युद्धपोत और लड़ाकू विमान तैनात किए हैं. ताइवान में इस समय वॉर अलर्ट है.