चीन में कोरोना (China Covid-19 Cases) का साया एक बार फिर से गहराने लगा है. ऐसे में चीन में जीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy) के तहत जहां भी संक्रमण के मामले मिल रहे हैं, वहां पाबंदियां और लॉकडाउन लगाया जा रहा है. देश के Zhengzhou City में भी यही हालात हैं, जहां Apple iPhone निर्माता फॉक्सकॉन की सबसे बड़ी फैक्ट्री है. इस बीच खबर ये है कि पाबंदियों से बचने के लिए इस फैक्ट्री के कर्मचारी दिवारें फांदकर वहां से भाग रहे हैं.