चिराग पासवान ने बिहार के हाजीपुर में बड़ी रैली को संबोधित किया. उन्होंने इसी मंच से अपनी मां रीना पासवान को चुनाव लड़ाने का ऐलान किया. यहां इमोशनल कार्ड खेलकर चिराग ने चाचा पशुपति पारस और गठबंधन का नेतृत्व कर रही बीजेपी को फंसा दिया है. क्योंकि, दोनों के लिए रीना पासवान का विरोध करना मुश्किल होगा. यदि विरोध किया तो दोनों को इसका नुकसान हाजीपुर के साथ पूरे प्रदेश में होने की आशंका बनी रहेगी.