क्रिसमस-डे अबसे कुछ ही दिन दूर है. लिहाजा इस खास त्योहार को लेकर दुनियाभर में तैयारियां जोरों पर हैं. इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया क्रिसमस की धूम देखने को मिल रही है. ऑस्ट्रेलिया का सारा सिडनी शहर रोशनी से जगमगा रहा है. सिडनी शहर में तल रहे लाइट शो ने लोगों का दिल जीत लिया. इतना ही नहीं, सिडनी में लगे विशाल क्रिसमस ट्री भी आकर्षण का केंद्र बन रहा है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का सिडनी पर्यटन के लिहाज बेहद आकर्षक जगह है. छुट्टियां बिताने के लिहाज से सिडनी एक दम परफेक्ट जगह है. इसीलिए सिडनी का लाइट शो और विशाल क्रिसमस ट्री पर्यटकों को खूब भा रहा है. देखिए.