बिग बॉस 18 में चुम दरांग और करणवीर मेहरा का बॉन्ड सबको बेहद पसंद आया. दोनों के अफेयर में होने की चर्चा है.उन्होंने वेलेंटाइन्स डे भी साथ में मनाया था. लेकिन दोनों ने अफेयर पर ऑफिशियली मुहर नहीं लगाई है.चुम कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट में गेस्ट बनीं.