महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच अब विधानसभा में भिड़ंत होने लगी है. बुधवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब शिंदे और उद्धव गुट के विधायक आपस में भिड़ गए. उद्धव गुट के विधायक एक तरफ जहां पचास खोखे, एकदम ओके जैसे नारे लगा रहे थे तो वहीं भाजपा विधायक उद्धव के कार्यकाल की खामियां गिना रहे थे.
Some Maharashtra BJP MLAs and MLAs of Maha Vikas Aghadi enter into a war of words outside the State Assembly as the latter protest against the state government.