कश्मीर के बारे में सोचते ही बर्फ की चादरों से लिपटे ऊंचे-ऊंचे पहाड़ दिखाई देते हैं. लेकिन इस बार जो लोग कश्मीर जा रहे हैं, उन्हें जोर का झटका धीरे से लग रहा है. कुछ को जोर का ही लग रहा है. बर्फ या तो बेहद कम है.